रिपोर्ट/- अजय कुमार सिंह बाराबंकी संदेश महल समाचार
रामनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है।दो दिन पूर्व तीन घरों में चोरी के बाद रात जफरपुर गांव में चोरों का धावा हुआ। यहां पर दो किसानों के घर से ढाई लाख रुपये का मेंथा ऑयल व गहने समेत 14 लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए। एक अन्य घर में नकब लगाने के बाद वह असफल रहे। सूचना मिलते ही डॉग स्क्वॉयड व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की। पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना क्षेत्र के जफरपुर निवासी किसान शिवपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह परिवारीजनों के साथ घर के बाहर सो रहे थे। इस बीच मकान के पीछे का दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे चोरों ने मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। उसके बाद कमरे में रखा करीब ढाई क्विंटल मेंथा ऑयल, अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण, 20 हजार रुपये की नकदी व अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए। गांव के ही किसान शिव कुमार वर्मा परिवारीजनों के साथ छत पर सो रहे थे। इसका फायदा उठाकर चोर खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर पहुंचे। जहां कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर अंदर रखे सोने-चांदी के करीब साढ़े तीन लाख रुपये के आभूषण व 65 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए। यही नहीं चोरों ने रवि सिंह के मकान की दीवार में भी नकब लगाई।
मगर कमरे में भूसा भरा होने के कार चोरों का प्रयास अफसल रहा।एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। डॉग स्क्वायड जहां पर जाकर रुका था। वहां से तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।