रामनगर चौराहा बना नशेड़ियों का अड्डा, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

रामनगर (बाराबंकी) संदेश महल
स्थानीय रामनगर चौराहा इन दिनों नशेड़ियों की गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। हाईवे किनारे स्थित देशी और विदेशी शराब की दुकानों के कारण शाम होते ही यहां शराबियों की भीड़ उमड़ पड़ती है। शराब के नशे में चूर ये लोग सड़क किनारे और आसपास बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम के समय पुलिस की ड्यूटी होने के बावजूद स्थिति बिगड़ती जा रही है। हालांकि जब पुलिस दल गश्त करता है, तब अस्थायी रूप से व्यवस्था सुधरती है, लेकिन शराबी पुलिस को देखकर वाहन लेकर भाग जाते हैं और कुछ देर बाद फिर लौट आते हैं।रविवार को एक शराबी की हालत इतनी खराब हो गई कि वह सड़क किनारे बने एक नाले में जा गिरा। सौभाग्यवश, नाले में पानी कम था, जिससे कोई गंभीर चोट नहीं आई। शाम को एक राहगीर ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला। वह बेहोश अवस्था में था और उससे कोई बात नहीं हो सकी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह व्यक्ति संभवतः महादेवा क्षेत्र का निवासी है। समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई थी।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि चौराहे पर शराबियों की बढ़ती गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना कभी भी घट सकती है।

error: Content is protected !!