रिपोर्ट
मोहम्मद हाशिम
रामनगर बाराबंकी संदेश महल समाचार
कांग्रेस प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के लखीमपुर के तिकुनिया में हुई हिंसा के मृतक बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरनिया निवासी 22 वर्षीय गुरुविंदर सिंह और नानपारा कोतवाली के ग्राम बंजारन टांडा निवासी 42 वर्षीय किसान के परिवारीजनों से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रही थीं।
उन्हें रामनगर इलाके में सरयू बैराज पार करते ही पुलिस ने रोक लिया।नाराज कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। और धरने पर बैठ गए।सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। यह देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और करीब आधे घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद प्रियंका के साथ नसीमुद्दीन सिद्दीकी,पीएल पुनिया आदि को जब जाने दिया तब कांग्रेसियों ने धरना समाप्त किया।
गौरतलब हो कि जिले की सीमा में पहुंचने पर सफेदाबाद स्थित केवाड़ी मोड़ पर पूर्व सांसद डॉ. पीएल पुनिया, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद,वीरेंद्र चौधरी, तनुज पुनिया आदि ने राष्ट्रीय महासचिव का जोरदार स्वागत किया। जैदपुर विस क्षेत्र प्रभारी तनुज ने बताया कि हम लोग जैसे ही सरयू बैराज पार कर पहुंचे थे कि पुलिस ने राष्ट्रीय महासचिव के काफिले को रोक लिया। जिसके विरोध में कांग्रेसी वहीं धरने पर बैठ गए। इससे हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लगने लगा।
यह देख पुलिस ने राष्ट्रीय महासचिव समेत सात अन्य नेताओं को बहराइच जाने की इजाजत दे दी गई।धरना दे रहे कांग्रेसियों ने धरना समाप्त किया और पुलिस के समझाने के बाद वापस लौट आए।मौके पर ज्ञानेश शुक्ला,राजेंद्र वर्मा, सरजू शर्मा, विनीत वर्धन, गौरी यादव,शबनम वारिस,केसी श्रीवास्तव, इरफान कुरैशी आदि मौजूद रहे।