जेई करता रहा शारीरिक शोषण शादी से इंकार करने पर युवती ने दर्ज कराया मुकदमा

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

गौरीफंटा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने महोबा जनपद में जेई के पद पर तैनात प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर कई सालों तक दुराचार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है, जिसमें आरोपी जेई के अलावा तीन परिजन भी नामजद हैं।
गौरतलब हो कि गौरीफंटा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि 2012 में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए लखनऊ के खुर्रमनगर में किराए पर कमरा लेकर तैयारी कर रही थी। वहीं पर गांव के निकट रहने वाला युवक रामप्रवेश निवासी ग्राम सेड़ा-बेड़ा, सिंगहिया कोतवाली गौरीफंटा से नजदीकी क्षेत्र होने के कारण व्यवहार हो गया। आरोप है कि रामप्रवेश पीड़ित के साथ शादी करने का झांसा देकर कमरे में ही रहने लगा। रामप्रवेश पीड़ित से शादी का वादा करके लंबे समय तक शारीरिक शोषण करता रहा।
मार्च 2017 में रामप्रवेश की नौकरी जेई के पद पर महोबा जिले में लग गई। इसके बाद रामप्रवेश छुट्टियों पर लखनऊ आकर पीड़ित के साथ कमरे पर रुकता रहा। इस दौरान पीड़िता दो बार गर्भवती भी हुई, तो शादी के लिए दबाव बनाने पर भी रामप्रवेश ने बाद में शादी करने का झांसा देकर गर्भपात करा दिया। इस बीच पीड़िता को जानकारी हुई कि रामप्रवेश उसे धोखा देकर किसी अन्य लड़की के साथ शादी करने जा रहा है, जिस पर उसने विरोध किया। तो आरोपी रामप्रवेश ने पीड़िता को धमकाते हुए शादी करने से इंकार कर दिया। इस पर पीड़ित के परिजन ने आरोपी रामप्रवेश के परिजन से बातचीत की, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। पीड़ित की तहरीर पर गौरीफंटा पुलिस ने आरोपी जेई रामप्रवेश और उसके पिता फरजिंदा, माता जसोमती और रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!