राम-जानकी मार्ग दुर्घटना को खुलेआम दे रहा दावत जिम्मेदार मौन

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर

ऐतिहासिक रामजानकी मार्ग की दशा सुधरने का नाम नही ले रही है। उक्त मार्ग जान लेवा बना हुआ है। किसी भी समय भारी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता है। उड़ती धूल तथा दर्जनों भारी गड्डों से राह चलना राहगीरो का दुश्वार हो गया है।भाजपा सरकार में लोगो की उम्मीद थी कि राम जानकी मार्ग की हालत सुधर जाएगी । परन्तु अब फिर लोगो को निराशा होने लगी है। धनघटा से लेकर राम पुर बारह कोनी तक 16 किमी0 तक सड़क में दर्जनों गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। पारा से राम पुर तक 6 किमी सड़क अत्यन्त जर्जर होने जहॉ राहगीरो को उड़ती धूल से चलना कठिन है। वही सड़क पर बने गद्दों में गिर कर राहगीर घायल होते रहते है। सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्र कलीमुल्लाह, सगीर अहमद, राजेन्द्र, सुबाष, हरिचन्द आदि लोगो का कहना है । यदि सड़क निर्माण शुरू नही हुआ तो हम सभी बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। क्षेत्रीय लोग अति शीघ्र सडक निर्माण कराने की मांग की है।

error: Content is protected !!