राम मंदिर निर्माण के लिए हर हिंदू परिवार से होगा सम्पर्क,धर्मेंद्र

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी में अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर हिदूवादी संगठनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बैठक कर प्रत्येक हिदू परिवार से संपर्क साधने की योजना बनाई गई है।
बुधवार की शाम शहर के आगरा रोड स्थित एक मैरिज होम पर हिदूवादी संगठनों की बैठक हुई। विश्व हिदू परिषद के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने कहा कि वर्षों से चली आ रही विचारधारा की लड़ाई हम जीत चुके हैं। अब भव्य मंदिर का निर्माण कराने के साथ वहां भगवान श्रीराम की आकर्षक प्रतिमा विराजित कराई जाएगी। मंदिर निर्माण के लिए संगठन द्वारा प्रत्येक हिदू परिवार से सहयोग राशि मांगी जाएगी। स्वेच्छा से कोई भी व्यक्ति जो धनराशि देना चाहता है, उससे वह सहयोग लिया जाएगा। जिला प्रचारक अनुराग भारत ने कहा कि सहयोग राशि के लिए अलग-अलग कूपनों के प्रबंध कराए गए हैं। इन कूपनों के साथ पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पुहंचकर लोगों से संपर्क साधेंगे। इस कार्य के लिए सिर्फ विहिप ही नहीं, बल्कि कई अन्य हिदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा भी सहयोग किया जाएगा।क्षेत्र और मुहल्लों के हिसाब से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जो भी धनराशि एकत्र होगी, उसका हिसाब भी सार्वजनिक किया जाएगा। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिदू परिषद, बजरंग दल, विद्या भारती, हिदू जागरण मंच,रोजगार भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलावा अन्य अनुशांगिक संगठनों में भी उपस्थिति दर्ज कराई थी।बैठक में जिला कार्यवाह अवधेश गुप्ता,जंग बहादुर सिंह भदौरिया,विमल भारत,राहुल वर्मा, अमित प्रताप सिंह, शिवशरण,अजयपाल सिंह चौहान, तारेश अग्निहोत्री, अनुराग पांडेय, लक्ष्मण गुप्ता,धीरू राठौर मौजूद थे।

error: Content is protected !!