रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
किसानों ने क्रय केन्द्रो पर आ रही समस्याओं को लेकर मंडी समिति परिसर में धरना प्रदर्शन किया। रालोद नेता कुंवर नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने प्रदेश सरकार पर तीखे प्रहार किए। धरना के दौरान किसानों का कहना है। कि पिछले काफी समय से वह अपने गेहूं की फसल को लेकर मंडी परिसर में आए हैं। क्रय केंद्र पर किसानों के गेहूं को खरीदा नहीं जा रहा है। इस ओर कोई भी अधिकारियों ध्यान नहीं दे रहा है।वही रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने किसानों के हो रहे शोषण को लेकर सरकार के खिलाफ तीखे प्रहार किए और कहा कि बीजेपी सरकार अदानी, अंबानी दलाल है। और सरकार उनको लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। किसानों का गेहूं क्रय केंद्र पर पड़ा है। जिसकी खरीद तक नहीं हो पा रही है। उनका यह भी कहना है। कि क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद के समय को और एक हफ्ता बढ़ा दिया जाए जिससे कि किसानों की फसल की खरीद पूरी हो सके इन सभी समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।