रालोद नेता योगेश नौहवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित दावत को रोकने गई पुलिस के प्रमुखपर हमले के प्रमुख आरोपी रालोद नेता योगेश नौहवार को शनिवार को मथुरा स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी फरार हो गये हैं।
नौहझील थाना क्षेत्र के गांव दिलू पट्टी मुड़लिया में 20 अप्रेल को जिला पंचायत सदस्य द्वारा चुनाव जीतने के लिये कराई गई दावत को रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर थाना प्रभारी लोकेश भाटी सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया था। जिसमें से एक दर्जन करीब आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि रालोद नेता योगेश नौहवार, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रमोद कुमार उर्द सोनू प्रधान सहित अन्य मुख्य आरोपी न्यायालय की शरण में पहुंच गये और मथुरा न्यायालय से चुनाव के चलते अन्तरिम जमानत ले ली। शुक्रवार को अग्रिम जमानत के लिये याचिका दाखिल की जिसमें प्रभारी जिला जज कमलेश कुमार पाठक ने रालोद नेता योगेश नौहवार सहित चार आरोपियों को जमानत याचिका को निरस्त कर दिया। जबकि जेल में निरूद्ध विकास, सुनील, योगेन्दर, महेन्द्र प्रताप, भूरे सिंह, हुकम सिंह, सुभाष चौधरी, जितेन्द्र, चन्द्रपाल सिंह, विकास की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया।
जिला न्यायालय से जमानत खारिज होने के बाद थाना नौहझील प्रभारी लोकेश भाटी ने रालेाद नेता योगेश नौहवार के मथुरा स्थित राधापुरम स्टेट के निवास से योगेश नौहवार को दोपहर करीब ढ़ाई बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस योगेश नौहवार को स्वास्थ्य परीक्षण के लिये जिला अस्पताल ले गई थी। समाचार लिखे जाने तक रालोद समर्थकों में गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश बढ़ता दिखाई दे रहा था।

error: Content is protected !!