प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे कान्हा की नगरी वृंदावन, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी ने की अगुवाई, सपत्नीक ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद।
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार की सुबह तीर्थ नगरी वृंदावन पहुंचे। कृष्ण कुटीर आश्रय सदन के निकट वायु सेना के हेलीकॉप्टर से उतरे राष्ट्रपति की अगुवाई व स्वागत सुबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।
स्वागत उपरांत राष्ट्रपति का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचा।
यहां पत्नी सविता गोविंद के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बांके बिहारी मंदिर में देहरी पूजन कर ठाकुर जी के समक्ष दीपक जलाए।
सेवायत गोस्वामी के आचार्यत्व में ठाकुर बांके बिहारी की विधिवत पूजा अर्चना कर परिवार व देश में मंगल की कामना की। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे, वही आश्रय सदन की माताओं ने भी उनके साथ बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
दर्शन उपरांत महामहिम का काफिला राम ताल स्थित कृष्णा कुटीर आश्रय सदन के लिए रवाना हो गया।