हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन मैनपुरी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा जनपद मैनपुरी में गांधी जयंती के उपलक्ष में नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि नक्षत्र वाटिका आने वाले समय में पुलिसकर्मियों को हरियाली भरे वातावरण से आह्लादित करेगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार एवं समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।