रिपोर्ट
जितेन्द्र कुमार
मथुरा संदेश महल समाचार
विकासखंड गोवर्धन विधानसभा 83 के राष्ट्रीय लोकदल नेता हेमराज सिंह कुन्तल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की कि 23 दिसंबर 2021 को किसान दिवस समारोह महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज सौख के प्रांगण में मनाया जाएगा आप सभी एकजुट होकर समय से पहुंचने की कृपा करें संदेश मिलते ही रालोद नेता हेमराज सिंह कुंतल को आशीर्वाद देने व समर्थन देने के लिए कुन्तल पट्टी की जनता का हुजूम उमड़ पड़ा भीड़ देख रालोद नेता हेमराज सिंह कुंतल गदगद हो गए रालोद नेता ने कहा खूँटैलपट्टी मेरा परिवार है मैं व मेरा परिवार कुन्तल खूँटैलपट्टी के जन जन के लिए सदैव खड़ा रहा है व आजभी रहेगा मेरा विधायक का चुनाव लड़ने का मन है अगर आप सभी आशीर्वाद दें तो मैं राष्ट्रीय लोकदल से टिकट के लिए आवेदन करूंगा नहीं तो अपने बिजनेस पर ध्यान दूंगा इतना कहते ही रालोद नेता भावुक हो गए सभी ने रालोद नेता का हाथ उठाकर समर्थन किया और का हेमराज तुम चुनाव लड़े हम तन मन धन से तुम्हारे साथ हैं हेमराज सिंह कुंतल ने सभी को दुपट्टा उढ़ाकर स्वागत किया व सभी को धन्यवाद दिया
लेकर आए गोविंद सिंह भरत सिंह को रालोद नेता हेमराज सिंह कुंतल महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज सौख के प्रांगण में सम्मानित किया तथा श्री कृष्ण की तस्वीर व 1100, 1100 सो रुपए भेंट कर उनका सम्मान बढ़ाया है इस अवसर पर रालोद नेता हेमराज सिंह कुंतल के साथ हरवीर पहलवान वीरपाल सिंह प्रधान, नवेली ठेकेदार धर्मपाल सिंह नवाब रामवीर सिंह डीलर जगबीर सिंह चेयरमैन ब्रिज धाम विद्या मंदिर भूपेंद्र चौधरी प्रशांत कुंतल रवि कुंतल बॉबी कुंतल मोहित कुंतल आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।