वाराणसी रोहनिया । जगतपुर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन का के मुख्य वक्ता डॉ रमेश चंद्र विभागाध्यक्ष हिंदी ने वर्तमान समय में गांव के महत्व को बताते हुए भगवान राम के विवाह पर स्वयं सेवा से चर्चा की वर्तमान समय में बच्चों का विवाह और पहले के विवाह पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के भविष्य पर भी प्रकाश डाला श्री शशिकांत श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन ने मतदाता जागरूकता पर बच्चों के साथ विचार विमर्श किया और बच्चो को मतदाता जागरूकता पर सपथ भी दिलवाया मतदाता जागरूकता की रैली जगतपुर पीजी कॉलेज के स्वयंसेवी और प्राथमिक विद्यालय जगतपुर के छात्रों द्वारा निकाली गई रैली में मुख्य रूप से निलेश त्रिपाठी अंजलि त्रिपाठी जागृति दुबे रेखा रेखा मिश्रा अमित रितेश पांडे उपस्थिति दर्ज कराई और सहयोग किया डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव प्रोग्राम अधिकारी के साथ डॉक्टर कृपाशंकर सिंह के साथ जगतपुर प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्य करुणा पांडे भी उपस्थित थी|