रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
- जनपद मैनपुरी विधानसभा चुनाव में हर पार्टी अपनी जीत हासिल करने के लिए डोर टू डोर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है गौरतलब यह है तृतीय चरण की 20 तारीख को वोट डाले जाएंगे हर पार्टियों के प्रत्याशी अपनी अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर जनता से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। आपको बताते चलें राहुल प्रधान पूरनपुर एक दिन में 54 गांव में सपा के समर्थन में भ्रमण कर जनता से अपील कर समाजवादी के समर्थन में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। दूसरी तरफ उनकी पत्नी रचना यादव भी उन से कम नहीं उनका कहना है की महिला हूं लड़ सकती हूं एक दिन में आठ से नौ गांव में डोर टू डोर ग्रामीण क्षेत्रों में सपा के समर्थन में भ्रमण कर रही हैं। रचना यादव का कहना है। कि यह सर्वजातियां लोगों का उत्थान चाहती हैं। और आज का हर युवा जाति-पात के पाखंड को खत्म कर हर वर्ग को गले लगाकर अपना भाई से अधिांश माने तब देश विकसित और खुशहाल हो सकता है। समाजवादी पार्टी के समर्थन में लगातार ताबड़तोड़ भ्रमण और ग्रामीणों से संवाद कर रही हैं हर तरफ हर क्षेत्र में नजर आते देख रही हैं चुनावी जंग की दौरान और अपनी पूरी भूमिका निभा रही हैं। और समाजवादी की घोषणा के बारे में गांव-गांव संदेश पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसी के दौरान सपा युवा नेता एवं ग्रामीण कार्यकर्ता आदि लोग भ्रमण के दौरान मौजूद रहे।