रिश्वत मांगने के आरोप में तिकुनिया कोतवाल सहित तीन सिपाही निलंबित

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

अभियुक्त को थाने से छोड़े जाने के लिए रिश्वत मांगने के मामले में एसपी ने तिकुनिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
पुलिस के सोशल मीडिया सेल के प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से तिकुनिया में पकड़े गए एक अभियुक्त को छोड़ने के लिए एक व्यक्ति से लेन देन की बात करते प्रभारी निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी की टेलीफोनिक वार्ता का एक आडियो क्लिप सोशल मीडिया सेल को प्राप्त हुआ था। मामले की प्रारंभिक जांच सीओ निघासन प्रदीप कुमार वर्मा ने की जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर एसपी विजय ढुल ने प्रभारी निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी और तीन सिपाहियों में बाबू शंकर, प्रेम शंकर, पंकज निर्मल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

error: Content is protected !!