रील बनाने के चक्कर में लगा दी जान की बाजी

बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी में एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीच सड़क पर स्टंट करता नजर आ रहा है।सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए उसने अपनी जान की भी परवाह नहीं की।भोजपुरी गाने पर ऐसे-ऐसे खतरनाक मूव्स दिखा रहा है कि आते-जाते लोग सहम जा रहे हैं।आजकल हर कोई रील बनाने के पीछे पागल है।लड़का हो या लड़की,किसी को कोई परवाह नहीं कि इससे क्या नुकसान हो सकता है। कोई डैम से कूद रहा है, तो कोई चलती ट्रेन में लटककर हीरोपंती दिखा रहा है।और अब, इस युवक ने तो हद ही पार कर दी।बदोसराय चौराहे पर, जहां चारों तरफ ट्रैफिक है, वहीं ये जनाब बीच सड़क पर रील बना रहे हैं।अगर कोई गाड़ी टकरा जाती तो…? मगर जनाब को बस लाइक्स और कमेंट्स चाहिए।
गाने के बोल भी कमाल हैं – “कसम खाके भूल गेली वादा… काहे ले करिई तू प्यार” सुनकर लग रहा है कि साहब का दिल टूटा हुआ है। कमेंट्स में लोग भी मजे ले रहे है। कोई लिख रहा है –”भाई, प्यार से इतनी नफरत क्यों? तो कोई फनी इमोजी भेज रहा है।
लेकिन सवाल ये है कि आखिर सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अपनी जान के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं? पहले रेलवे स्टेशन पर लड़की ने सीढ़ियों से गिरने की एक्टिंग की, अब ये बीच सड़क पर स्टंट…। आखिर कब समझेंगे ये लोग कि रील बनाने के लिए जान जोखिम में डालना सही नहीं है?

error: Content is protected !!