रुद्राभिषेक एवं संत समाज भंडारे में प्रसाद वितरण का आयोजन

 

रिपोर्ट पवन कुमार
भोगांव/मैनपुरी संदेश महल समाचार पत्र

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव के अंतर्गत ग्राम जोगपुर में रूद्र अभिषेक एवं संत समाज भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से आय भक्तगण एवं संत लोगो को भोजन प्रसाद कराया और रूद्र अभिषेक एवं संत समाज का भंडारा कई वर्षों से चला रहा है साधु संत महात्मा लोग पूजा अर्चना पर विशेष ध्यान रखते हैं इसके संस्थापक महेश गिरी ने बताया कि नव वर्ष एवं हर्षोल्लास के साथ भंडारे का आयोजन किया गया और भंडारे का समय 2:00 बजे से प्रारंभ हो गया और हजारों साधु संत ने प्रसाद पाया प्रसाद पाकर खुश हो गए और साधु संत महात्माओं को ब्रह्मानंद गोस्वामी ने सम्मान के साथ विदाई की जिसके व्यवस्थापक सरवर आकार महेश गिरी गोस्वामी सतीश गिरी गोस्वामी शोभित गिरी गोस्वामी ब्रह्मानंद गोस्वामी रवि मिश्रा उर्फ कल्लू भैया वीरेश गिरी गोस्वामी राम सिंह जगदीश हरिवान सिंह अंतराम सिंह प्रवेश कुमार प्रधान जी आदि लोगों का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!