संदेश महल
झरेखापुर (सीतापुर)। विकास खण्ड परसेंडी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बडागांव के पास बने रेलवे के अंडरपास में पडोस मे निकले रजबहा से जल रिसाव होने से जलभराव हो गया है। जिस कारण हजारों ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई-कई फुट तक जलभराव होने के कारण ग्रामीणों ने अपने गंतव्यों को जाने के लिए दूसरे मार्गों का इस्तेमाल करना पड रहा है। या फिर उसी पानी में निकलने को मजबूर है। राकेश, विजय, इंदरीश , मिश्रीलाल,संजय ने बताया इस रेलवे अंडर पास का निर्माण बडागांव,भुर्जिहा,पगरोई, कंजा,बिराहिमबाद, दलेलनगर अर्रोखेमाजितपुर, गौसापुर आदि गांवो के ग्रामीणो की सहूलियत के लिए बनाया गया था। लेकिन जल निकासी की बेहतर बेहतर व्यवस्था न होने के कारण बरसात तथा बरसात के बाद भी दोपहिया वाहन तो बड़ी मुश्किल से ही गुजर पा रहे हैं। कई के वाहन कभी कभी बीच में बंद हो जाते है जिससे उनके कपड़े, जूते आदि भी भीग जाते है।विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओ को भी लम्बी दूरी तय करके स्कूल जाना पड रहा है। पैदल जाने वाले ग्रामीणों को मजबूरी में खेतों के सहारे रेलवे लाइन के ऊपर से निकलना पड़ रहा है जबकि कुछ ग्रामीण अतिरिक्त दूरी तय करके अपने गंतव्य को जाते है।क्षेत्रीय ग्रामीणों ने रेलवे से अंडरपास के पानी की निकासी की व्यवस्था सही कराने की मांग की है।सेक्सन इंजीनियर तेज सिंह ने बताया पडोस से निकली नहर का पानी भरा है कुछ दिनो सूख जायेगा