रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कामयाबी चोरी हुए 255 रेलवे स्लीपर बरामद चार गिरफ्तार

रामनगर बाराबंकी संदेश महल
रेलवे संपत्ति की चोरी के मामलों पर सख्त नज़र रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। तहसील रामनगर के अंतर्गत बुढ़वल रेलवे सुरक्षा बल थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई उस समय की गई जब पैंतीपुर स्टेशन के पास से चोरी की गई भारी मात्रा में रेलवे स्लीपर बरामद किए गए। बरामदगी उस वक्त हुई जब दो ट्रकों में यह स्लीपर लादकर कहीं ले जाए जा रहे थे।
इस संयुक्त छापेमारी का नेतृत्व बुढ़वल आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अजमेर सिंह यादव एवं अपराध सूचना शाखा,लखनऊ के निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने किया। मंगलवार को की गई इस कार्रवाई में कुल 255 रेलवे स्लीपर बरामद किए गए, जिनकी बाज़ार कीमत लगभग 8.16 लाख रुपये आँकी जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये चोरी की गई सामग्री भारतीय खाद्य निगम (FCI) डिपो, चंदारी,कानपुर से बरामद की गई। छानबीन में पता चला कि स्लीपर अवैध रूप से एकत्र कर ट्रकों द्वारा अन्यत्र स्थानांतरित किए जा रहे थे। इस संबंध में पुलिस ने चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है और उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक अजमेर सिंह यादव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुरक्षा बल की टीमें क्षेत्र में सक्रिय निगरानी और गुप्त सूचना तंत्र पर लगातार काम कर रही हैं। इस सतर्कता के चलते इस चोरी की साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सका।रेलवे सुरक्षा बल की इस कार्रवाई से न केवल रेलवे संपत्ति की सुरक्षा को बल मिला है,बल्कि यह संदेश भी गया है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

error: Content is protected !!