रेलवे सुरक्षा बल के सिपाहियों के साथ मारपीट मुकदमा दर्ज

अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

रास्ते में बाइक खड़ी करने से मना करने पर दो लोगों ने रेलवे सुरक्षा बल के सिपाहियों के साथ मारपीट की। दांतों से काटकर जख्मी कर दिया। इस दौरान एक को सिपाही ने दबोच लिया। मामले में आरपीएफ के अलावा रामनगर थाने में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है।
आरपीएफ के अनुसार हेड कांस्टेबल नेमी सिंह और विजय बहादुर रेलवे की ओएचई सुरक्षा में लगाए गए थे। दोनों शनिवार को अपनी निजी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान रामनगर फतेहपुर मार्ग पर अमोली कला गांव के पास राजू सिंह व लल्ला सिंह ने बाइक ओवरटेक करने के बाद आगे लगा दी और गाली गलौज करने लगे। सिपाहियों ने जब बाइक हटाने को कहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। सिपाही नेमी सिंह को दांतों से काट लिया। इस दौरान दोनों सिपाहियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो लल्ला सिंह भाग खड़ा हुआ। जबकि राजू को दबोच लिया। आपीएफ इंस्पेक्टर आलोक कुमार ने बताया कि रामनगर थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। दूसरे की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!