रैन बसेरों में निगरानी करेंगे सीसीटीवी कैमरे

रिपोर्ट
वंदना जायसवाल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल

उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर-खीरी में नगर पालिका प्रशासन ने रैन बसेरों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरों को लगाने के कार्यों में तेजी शुरू कर दिया है।
गौरतलब हो कि ओवरब्रिज और रोडवेज बस अड्डा परिसर में बनाए गए रैन बसेरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। रैन बसेरों में रुकने वालों को अराजकतत्वों से बचाना है। नगर पालिका प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्णय रोडवेज के महिला रैन बसेरे से होने वाली चोरियों को मद्देनजर रखते हुए फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि पूर्व में एक महिला का बैग गायब होने की घटना से सबक लेते हुए यह निर्णय लिया गया है।

error: Content is protected !!