रिपोर्ट/- रामकुमार मौर्य बाराबंकी संदेश महल समाचार
रामनगर बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत मंगलवार रात को लंबापुरवा निवासी मन्ना यादव के घर पर चोरों ने घर के पीछे सेंध काटकर चोरी की ।चोरों ने इनके घर से चावल ,गेहूं, सरसों तथा बक्से में रखे जेवरात उठा ले गए। सुबह जागने पर घर मालिक को मालूम हुआ की पीछे घर पर सेंध काटकर चोरों ने सामान उठा ले गए हैं ।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच करना शुरू कर दिया है ।श्री यादव का घर गांव के बाहर खेत में बना हुआ है जिससे चोरों को अच्छा मौका मिल गया। इसके पूर्व इस थाना क्षेत्र में रामावापुर तिलवारी निवासी राज नारायण सिंह सहित तीन लोगों के घरों में चोरों ने चोरी की थी। इसके अलावा अभी हाल ही में जफरपुर गांव में भी कई लाख की चोरी हुई थी। जिसका आज तक खुलासा नहीं हुआ। इस समय चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं की थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं।