लखीमपुर-खीरी एंव जिला बहराइच आबकारी संयुक्त टीम ने कछार में चलाया अभियान

 

रिपोर्ट
रणजीत सिंह
बहराइच संदेश महल समाचार

आबकारी विभाग ने लखीमपुर-खीरी एंव जनपद बहराइच की संयुक्त टीम घाघरा के कछार में अभियान चलाया। इस दौरान 250 लीटर अवैध शराब व 7000 किलोग्राम लहन बरामद कर 30 शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया। मौके से काफी मात्रा में शराब बनाने के लिए रखे गए ड्रम व बर्तन भी बरामद किए गए।
मिली जानकारी अनुसार माथुरपुर में 20 भट्ठियों को नष्ट करते हुए 200 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। साथ ही शराब रखने के 41 ड्रम भी बरामद हुए। मौके से पांच हजार किलोग्राम लहन भी नष्ट की गई। इसके बाद थाना सुजौली अंतर्गत ग्राम धरमपुर में भी अभियान चलाया गया। यहां दस शराब भट्ठियों को नष्ट करते हुए 50 लीटर शराब भी बरामद की गई। मौके से ड्रम व शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में रखे गए बर्तन भी बरामद किए गए। यहां दो हजार किलोग्राम लहन भी नष्ट की गई।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि चुनाव नजदीक आ रहा है। ऐसे में अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान की शुरुआत की गई है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। टीम में आबकारी निरीक्षक अरविंद सिंह, मृदुल कुमार शुक्ल, सुनील कुमार, जावेद व सुभाष दूबे शामिल रहे।

error: Content is protected !!