लडकी को भगा कर ले जाने की धमकी देने पर समाधान दिवस में की शिकायत

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसडीएम को समाधान दिवस के दौरान बताया कि उनके गांव का एक नामजद उनकी लडकी को भगाकर लेगया था। वही युवक दुबारा उनकी लडकी को भगाकर लेजाने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि उनकी बेटी जब भी कहीं जाती है आरोपी उसके साथ छेडछाड करता है तथा विरोध करने पर झगडा फसाद तथा मारपीट करने को तैयार हो जाता है।

error: Content is protected !!