लहरपुर में शांतिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न कराने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक

अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार

लहरपुर सीतापुर स्थानीय कोतवाली परिसर में बुधवार की शाम को आगामी त्योहार बकरीद एवं सावन माह को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में कोतवाली परिसर में संपन्न हुई। पीस कमेटी को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्र ने सभी से त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की और कहा कि, त्यौहार हमें प्यार व एकता का संदेश देते हैं इसलिए हम कोई ऐसा कार्य न करें जो विधि सम्मत न हो। क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे ने उपस्थित सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग कोई भी कुर्बानी खुले में न दें न ही कुर्बानी का कोई वीडियो या फोटो शेयर करें, कुर्बानी से बहने वाले खून को नालियों में न बहाएं एवं सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की किसी भी धर्म के विरुद्ध कोई भी अशोभनीय टिप्पणी न करें, उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है आप पुलिस को सहयोग करें, गलत और समाज विरोधी काम करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से निपटेगी। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने सभी से शांतिपूर्वक ढंग से त्योहार मनाने की अपील की। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों को लेकर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल को विशेष साफ सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख रूप से मनीष शुक्ला,मास्टर फुरकान अली, सिद्दीक प्रधान, शुभम श्रीवास्तव प्रधान, जग्गन प्रधान, इशरत प्रधान, बंसीधर पाठक, विजय कश्यप सभासद, उस्मान सभासद,अन्नू सभासद, मोहम्मद आफताब सभासद सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!