फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल
तहसील फतेहपुर में लेखपाल और वकीलों के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मामला अंश निर्धारण से जुड़े कागजी कार्रवाई का है।लेखपाल विवेक कुमार का आरोप है कि वकील मनोज मौर्य अपने क्लाइंट के लिए सह खातेदारों की सहमति के बिना अंश निर्धारण का दबाव बना रहे थे। लेखपाल के मुताबिक मंगलवार शाम करीब चार बजे वह फोटोकॉपी कराने जा रहे थे। इस दौरान वकील मनोज मौर्य अशोक यादव,रामलाल और प्रवीण पटेल समेत कई वकीलों ने उन्हें घेर लिया। सड़क पर ही लात-घूंसों से पिटाई कर दी। वह बेहोश हो गए और वकीलों ने नक्शे व अन्य कागजात छीन लिए।वहीं वकील मनोज मौर्य का कहना है कि ग्राम गड़िया की भूमि से जुड़े कागजात की दुरुस्ती के लिए लेखपाल से मिले थे। लेखपाल ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। मना करने पर उन्होंने गुस्से में फाइल फेंक दी। अपने दो साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी।