पंकज शाक्य
औंछा/मैनपुरी – उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के निर्देशों पर तहसील घिरोर में लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने लेखपाल पद के साथ प्रभारी कानूनगो का कार्य करने का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। लेखपाल द्वारा प्रभारी राजस्व निरीक्षक कार्य लेने से लेखपालों की प्रोन्नति नहीं हो रही है जिससे राजस्व परिषद द्वारा स्पष्ट जिलाधिकारियों को आदेश भी दिया जा चुका है कि लेखपाल अपने कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य नहीं करेंगें। तहसील घिरोर में 3 राजस्व निरीक्षक के पद हैं परंतु वर्तमान में एक भी राजस्व निरीक्षक की तैनाती नही है। जिसके चलते लेखपाल लोगों ने अतरिक्त प्रभार के कार्य छोड़कर अपने पद पर ही कार्य करने हेतु घिरोर तहसील अध्यक्ष जगतसिंह वर्मा ने अपने साथियों के साथ तहसीलदार घिरोर अरुण कुमार को ज्ञापन दिया। प्रभारी लेखपालों द्वारा कानूनगो के पद पर काम नही करने से धारा 24 मेडबंदी, वटवारे, विरासत का काम पूरी तरह ठप हो गया है, एवम सभी लेखपालों द्वारा अपने तैनाती क्षेत्र पर मूल कार्य करना शुरू कर दिया है।