लैन की गौशाला में मृत पशुओं की दुर्गंध से क्षेत्रवासी परेशान

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

विकासखंड रामनगर की ग्राम सभा लैन में बिंदौरा रोड पर स्थित गौशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, गौशाला में मौजूद पशुओं की नहीं हो रही ठीक से देखभाल जिससे प्रतिदिन कोई न कोई जानवर मृत हो रहा है मृत पशुओं को गौशाला में ही एक गड्ढा खोद कर उसी में डाला जा रहा है बरसात होने की वजह से गौशाला के गड्ढे में मृत जानवर पानी भर जाने बाद उसकी दुर्गंध से आमजन क्षेत्रवासी रोड से निकलना रहना दुश्वार बना हुआ है, गौशाला के पास ही क्षेत्रीय आबादी व पास में ही एक प्राइवेट स्कूल संचालित है अध्ययनरत सैंकड़ों छात्र छात्राओं के स्वस्थ को ध्यान में रख कर त्वरित कार्यवाही करने की आवश्यकता है मृत पशुओं की दुर्गंध रोड पर निकलने वालों को भी परेशान करती है क्षेत्रीय लोगों को कहना है यदि इस पर समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो इस क्षेत्र में महामारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है प्राइवेट स्कूल व आसपास के लोगों का कहना है कि बच्चों का भी जनजीवन प्रभावित हो सकता है और किसी भी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं अतःमृत पशुओं के लिए कोई व्यवस्थित इंतजाम किया जाए जिससे इस दुर्गंध से क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े, जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को इस समस्या का हल निकालने के पर विचार करना चाहिए जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।

error: Content is protected !!