लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सिरोही दौरे पर रहे

हीराराम सैन
सिरोही राजस्थान संदेश महल
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सिरोही दौरे पर रहे। श्री बिरला इस समय आबू रोड़ में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रकाशमणि विज़डम पार्क के उद्घाटन समारोह में शिरकत कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने स्वरूपगंज में नागरिक अभिनन्दन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और सांसद लुम्बाराम चौधरी भी मौजूद रहे। इस मौके पर श्री बिरला ने कहा कि सिरोही आकांक्षी ज़िला है। सरकार इस क्षेत्र का समावेशी विकास सुनिश्चित करने और नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

error: Content is protected !!