संदीप शुक्ला महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार
पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा अगहनी मेला के अवसर पर महोत्सव के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रम में दिन में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें श्रोताओं को वीर ओज वा श्रृंगार की रचनाओं के साथ काव्य पाठ किया गया,उसके पश्चात् रात्रि में दुरदर्शन और रेडियो की कलाकार गायिका अंजली श्रीवास्तव के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम ने शिव स्तुति के साथ शुरुवात की उसके बाद श्री राम जानकी बैठी है सीने में,पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी ,मेला गीत,अपने मंदिर में बसा के तेरी पुजा करू, दर्शको प्यारी से गजल हम क्या जाने हम ने किया है दिल का सौदा तेरे नाम,और फिर नजर से पिला दीजिए होश मेरे उड़ा दीजिए,सौरभ गोस्वामी ने हम तेरे शहर में आए है मुसाफिर की तरह आदि गीतों से समा बांधा दर्शकों का मनोरंजन किया। शासन प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौजूद नही रहा,कार्यक्रम कराने में अथक प्रयास ग्राम प्रधान लोधौरा अजय कुमार तिवारी उर्फ राजन ने अपनी तरफ से कोई कोर कसर नही बाकी रखी कार्यक्रम के समापन तक मौजूद रहे वा कलाकारो का उत्साह वर्धन करते रहे इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश यादव, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि मनोज वर्मा, महादेवा मंडल भाजपा उपाध्यक्ष अजय गुप्ता,बैंक ऑफ इंडिया के लीगल एडवाइजर जय प्रकाश अवस्थी, व्यापार मंडल महादेवा के अमित तिवारी, बीरेंद्र तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह आदि सभी पदाधिकारी वा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,सभी ने प्रधान वा अन्य सहयोगियों की सराहना की,प्रशासन की उपेक्षा से आम जन मानस में अक्रोश दिखाई पड़ रहा था, कई दशकों बाद वर्तमान विधायक की गैर मौजूदगी रही चर्चा का विषय रहा।