लोधेश्वर में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, बंदर के हमले से बालक हुआ जख्मी

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में आज सोमवार के दिन जलाभिषेक के लिए आस्था का जन समूह हर हर बम बम कि तुमूल ध्वनि के साथ हाथों में गंगाजल बेलपत्र आदि लिए हुए श्रद्धालुओं के टोली हर्षोल्लास के साथ मंदिर की ओर प्रस्थान कर रही थी, मंदिर में जलाभिषेक के पश्चात अपने इष्ट देव को मनाते हुए श्रद्धालु साष्टांग दंडवत कर रहे थे लोधेश्वर महादेव की जय जयकार से पूरा मेला क्षेत्र शिवमय नज़र आ रहा था , चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही,मेले में रात के समय अभरण सरोवर के आसपास चोरों का आतंक रहा श्रद्धालुओं के कपड़े व बैग पर हाथ साफ किए मोबाइल भी गुम हुए, मेले में जलाभिषेक के लिए कानपुर के घाटमपुर से आए हुए श्रद्धालु सुनील कुमार के 10 वर्षीय पुत्र कृष्णा को बंदरों ने हमला कर जख्मी कर दिया, कृष्णा के पिता सुनील कुमार का कहना है कि हम लोग जलाभिषेक के पश्चात बैठे हुए थे अचानक बंदरों ने हमला कर मेरे पुत्र को जख्मी कर दिया, निजी चिकित्सक के यहां इलाज करवा कर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गए, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा पर पता किया गया तो बंदरों को काटने का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं था, पूरे मेला क्षेत्र में छुट्टा जानवर मेला भ्रमण करते हुए दिखाई पड़ रहे थे जिनको अभी तक पकड़वाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई मेले में छुट्टा जानवरों से कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है, जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद जानवरों को पकड़कर गौशाला नहीं भिजवाया गया, बंदरों के आतंक देखते हुए प्रशासन को इस पर भी कुछ विचार करना चाहिए क्योंकि किसी के भी हाथ में खाने पीने का सामान या प्रसाद देखकर बंदर उन पर हमला करते हैं, मंदिर में श्रद्धालुओं का शांतिपूर्वक जलाभिषेक अनवरत जारी है प्रशासनिक अमले के साथ उप जिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह तहसीलदार कविता ठाकुर अभिषेक यदुवंशी, क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान पूरे प्रशासनिक अमले के साथ मेले का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए हुए थे हर पल मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे के द्वारा नजर रखी जा रही थीरही थी, सुरक्षा व्यवस्था पर रामनगर कोतवाली प्रभारी सुरेश पांडे, महादेवा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शुक्ला नज़र बनाए हुए लगातार भ्रमण कर रहे थे।

error: Content is protected !!