वंदना के मंत्रों से गुंजायमान रहा एस आर इंटरनेशनल एकेडमी का कैम्पस

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जनपद के नाथनगर क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थान एस आर इंटरनेशनल एकेडमी का परिसर शनिवार को मां सरस्वती की आराधना के मंत्रों से गुलजार रहा। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एसआर के चेयरमैन व नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि मां सरस्वती की कृपा के बिना एक सभ्य समाज की परिकल्पना अधूरी है।

ऋतुओं के सिरमौर बसंत ऋतु में मां सरस्वती की आराधना का सबसे शानदार योग माना जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की देवी ही हमें विपरीत परिस्थितियों में भी सत्यमार्ग पर चलने का साहस प्रदान करती है संस्थान के सहायक प्रबन्धक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि ज्ञानपुंज की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की आराधना से ही मानव समाज की प्रगति का द्वार खुलता है। बसंत पंचमी जैसे पौराणिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पर्व पर मां सरस्वती का आह्वान करने से छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को सत्यमार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। इससे पहले संस्थान के प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित करके उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया बाद में पूर्वांचल के मालवीय स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनका आशीर्वाद भी लिया । इस दौरान संस्थान के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती की आराधना किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय शर्मा, वेद प्रकाश पाण्डेय, हरिश्चन्द्रयादव, राम ललित सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रही।

error: Content is protected !!