अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार
वन प्रभाग लहरपुर द्वारा वन महोत्सव का कार्यक्रम नगर के नहर कॉलोनी स्थित पड़ी सरकारी खाली भूमि पर वृक्षारोपण कर मनाया गया जिसमें क्षेत्रीय सपा विधायक अनिल कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी अनिल कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी बृजेश पांडे ने पीपल ,पाकर, बरगद आदि छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया गौरतलब है प्रदेश के शासन की मंशा अनुरूप शहरी क्षेत्रों में खाली पड़ी सरकारी भूमि पर नंदनवन परियोजना के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य किया जाना प्रारंभ हो चुका है जिसके अंतर्गत लहरपुर में नहर विभाग की खाली कई हेक्टेयर निष्प्रयोज्य भूमि पर नंदनवन परियोजना के अंतर्गत 5600 छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया जाना सुनिश्चित किया गया है इस आशय की जानकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी बृजेश पांडे ने दी इसी क्रम में आज प्रशासन द्वारा चिन्हित नंदनवन परिसर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया है इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान वसीम बानो ,सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि अब्दुल मुईद सोनू, कौशलेंद्र सिंह , डिप्टी रेंजर हरीश श्रीवास्तव सुनील कुमार सहित वन दरोगा व वन विभाग के सभी कर्मचारी, मीडिया कर्मी उपस्थित रहें।