वरिष्ठ पत्रकार अनुज शुक्ल को पित्र शोक

ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर संदेश महल समाचार
संदेश महल समाचार पत्र व(स्वतंत्र स्वरूप) दैनिक समाचार पत्र/मासिक पत्रिका स्वतन्त्र स्वरूप के सीतापुर जिला संवाददाता अनुज शुक्ल के पिताजी प्रताप नारायण शुक्ल का बीमारी के चलते रविवार दोपहर 2 बजे निधन हो गया।प्रताप नारायण शुक्ल लगभग 65 वर्ष के थे। वे उल्जापुर में कालीमाता मंदिर में पुजारी थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

error: Content is protected !!