वरिष्ठ पत्रकार के आकस्मिक निधन पर हृयूमन वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वार शोक सभा का आयोजन

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी हरिप्रसाद वर्मा के आकस्मिक निधन पर हृयूमन वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय बिबियापुर में शोकसभा आयोजित की गई।
गौरतलब हो कि स्व हरिप्रसाद वर्मा 60 वर्ष के थे।कुछ दिनों पूर्व सांस लेने की परेशानी के चलते उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था। वह कोरोना संक्रमित भी थे।
सोमवार की सुबह निधन हो गया। स्व वर्मा अपने पीछे पत्नी, पुत्र, पुत्री सहित पूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन पर परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया।
शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे संदेश महल समाचार पत्र के संपादक एवं हृयूमन वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रेसीडेंट जयप्रकाश रावत ने कहा कि हरिप्रसाद वर्मा एक जुझारू पत्रकार के साथ एक प्रकृति प्रेमी समाजसेवी व्यक्ति थे।आपके व्यक्तित्व में वह निखार था कि जो भी आप से मिलता वह आप का ही होकर रह जाता था। आपके निधन से बाराबंकी में पर्यावरण और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्णनीय क्षति हुई है। हरिप्रसाद वर्मा मान्यता प्राप्त पत्रकार थे। उन्होंने अपने जीवन के लगभग तीन दशक पत्रकारिता के क्षेत्र में बिताए। मई माह में उनकी पुत्री की सगाई होनी है। ऐसी परिस्थिति में राज्य सरकार से मांग है कि मान्यता प्राप्त पत्रकार को दी जाने वाली आर्थिक सहायता व बीमा राशि उनके परिवार को तत्काल दिलाई जाए। ताकि सरकार द्वारा पीड़ित परिवार की मदद की जा सके।
शोक सभा के दौरान राकेश कुमार, भूतपूर्व सैनिक माधवराम, एडवोकेट शर्मा रावत, डॉ अनिल कुमार वर्मा, लालजी रावत, राजीव कुमार, अजमेर अली, सूर्य प्रकाश मिश्र, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!