रिपोर्ट/- रंजीत कुमार सिंह बहराइच संदेश महल समाचार
वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहे चार अंतरजनपदीय लोगों को असली पुलिस ने धर दबोचा तलाशी के दौरान कट्टा व हूटर सहित पुलिस लिखी गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज रवाना किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के दिगितपुरवा के पास देर रात पुलिस लिखी कार पर हूटर लगाकर चार लोग चेकिंग कर रहे थे। गुजरने वाले राहगीरों के कागजात मांगते और जुर्माना के नाम पर पैसे वसूल रहे थे। सादे कपड़े में पुलिस बनकर चेकिंग करने की बात कुछ राहगीरों को हजम नहीं हुई। राहगीरों ने घटना की सूचना विशेश्वरगंज थाने को दी। सूचना पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष श्याम देव ने सूचना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल वरिष्ठ उप निरीक्षक कैसर खां, सिपाही दिनेश यादव, संदीप यादव, धर्मेंद्र यादव, दिनेश चंद्र मिश्रा को मौके पर भेजा। सूचना पर पहुंची टीम ने चारों ओर से घेराबंदी करते हुये चेकिंग कर रहे लोगों के पास पहुंची। असली पुलिस देखकर नकली पुलिस के होश उड़ गये। सब भागने लगे तो टीम ने दौड़ाकर चारों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान एक कट्टा व कार बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों की पहचान गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के कोटिया मदारा निवासी अजय सिंह, सतीश सिंह, करनैलगंज थाना क्षेत्र के शिवलालपुरवा गांव निवासी श्रीराम मिश्रा व बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के कटहरी गांव निवासी पिंटू सिंह के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।