रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
जनपद के धनघटा विधान सभा क्षेत्र के सिक्टहां मे भाजपा प्रत्याशी गणेश चन्द्र चौहान के पक्ष मे जनसभा को संबोधित करते हुए भोजपुरी जगत के स्टार व गोरखपुर के भाजपा सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि प्रदेश मे विकास को आगे बढाने के लिए उत्तर प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ जी महाराज की सरकार जरूरी है तभी प्रदेश मे अधूरे पड़े विकास कार्य पूर्ण होगे । सभा को संबोधित करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी 75 जनपदो मे गरीबो ,मजदूरो तथा मध्यम वर्ग सहित सभी को स्वास्थ्य सुबिधा बेहतर मुहैया करने के लिए मेडिकल कालेज खोलने का काम शुरू किया जिसमे से 60 जनपदो मे मेडिकल कालेज खोलने का काम हुआ शेष 15 बचे जनपद मे आगे भी मेडिकल कॉलेज खोलने का काम किया जाएगा । जो अगले पांच सालो मे खुल जाएंगे । उन्होने प्रदेश सरकार के पांच साल के दौरान किए गए सभी विकास कार्यो को जनता के बीच गिनाते हुए कहा की सपा बसपा वाले बुलडोजर वाले बाबा कहते बुलडोजर वाले बाबा की सरकार प्रदेश मे फिर बनने जा रही है जिससे घबरा कर सपा के लोग जनता के बीच तरह तरह की बाते कर रहे है पूर्व की सपा व बसपा की सरकारो ने जनता को मूर्ख बनाने का किया था पिछली सरकारो के दौरान ग्रामीण अंचल मे मात्र पांच से छः घंटे बिजली मिलती थी लेकिन जबसे प्रदेश मे बुलडोजर वाले बाबा की सरकार सत्ता मे आई तबसे ग्रामीण क्षेत्र मे बीस से बाईस घंटे बिजली मिल रही है। प्रदेश मे सड़को का निर्माण हुआ हवाई अड्डे बने आज प्रदेश विकास की ओर बढ़ा है प्रदेश से गुण्डा राज खत्म हुआ आज बहन बेटियां सुरक्षित महसूस कर रही है कोरोना काल से अब तक सरकार सभी को फ्री राशन दे रही है यही सब तो विकास है उन्होने कहा कि प्रदेश मे पांच चरणो का मतदान हो चुका है छठें चरण का मतदान होना है पांच चरण के मतदान मे जनता का आशीर्वाद बुलडोजर वाले बाबा को दिया है अब आने वाले तीन मार्च को आप लोग भी आशीर्वाद देकर बुलडोजर वाले बाबा को पुनः एक बार सत्ता सौप दे । यह तभी संभव होगा जब आने वाले तीन मार्च को कमल के फूल वाले निशान के सामने वाली बटन दबाकर कर गणेश चौहान को विधान सभा मे पहुंचाने का काम करेंगे । उन्होने कहा की आज भोले नाथ का महा पर्व दिन है । हम भोले नाथ के भक्त है इस लिए हमे भरोसा है कि आप सभी लोग धनघटा विधान सभा क्षेत्र के इस युवा प्रत्याशी को अपना विधायक बना कर विधान सभा मे जरूर भेजेंगे । कार्यक्रम का संचालन गणेश पांडेय ने किया इस मौके पर भाजपा महुली मंडल के अध्यक्ष राजीव गुप्ता , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश तिवारी , प्रधान प्रतिनिधि सुबखरी जितेन्द्र विश्वार्मा, टिल्लू बाबा, सहित अन्य पार्टी पदाधिकारीगण व नेता मौजूद रहे।