विकास खंड पहला के ग्राम सोसा में मानक विहीन हो रहें पक्के कार्य

रिपोर्ट/- राम नाथ वर्मा
पहला सीतापुर संदेश महल समाचार

नाली खड़ंजे में लगी पुरानी इंटों से ग्राम सोंसा मजरा खाफा ,विकास खण्ड़ पहला सीतापुर में इन दिनों कार्य किया जा रहा है।

पहले से बनी नाली तोड़कर चौडी नाली/नाला बनाया जा रहा है।नाली के बाद पहले खड़ंजा लगा था उसे ही खोदवाकर खड़ंजे की निकली ईंटों से दीवार खडी़ की जा रही है जो मानक में नहीं है।नाले की तली में भी नाम मात्र की गिट्टी डाली जा रही है।ईटों की चुनाई भी मानक के अनुसार नहीं है।नाले का निर्माण सर्पाकार किया जा रहा है जो कि अनुचित है।ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया परन्तु बात नहीं हो सकी फोन नेट वर्क के बाहर बता रहा था।सहायक विकास अधिकारी पंचायत दयाराम भारतीय से बात हुई तो देखने का आश्वाशन दिया।ग्राम वासियों का कहना है कि नयी ईंटों व मानक के अनुसार मशाला लगाना चाहिए लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।सरकारी धन का दुरुपयोग करके सरकार को लाखों का चूना लगा रहे है।

error: Content is protected !!