विदेशी महिला के पेट से निकले 34 ड्रग्स कैप्सूल, डीआरआई ने लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा

लखनऊ संदेश महल
राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ड्रग्स तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। 5 अप्रैल को युगांडा से दुबई होते हुए फ्लाइट संख्या FZ443 से लखनऊ पहुंची एक विदेशी महिला यात्री को खुफिया सूचना के आधार पर इमिग्रेशन अधिकारियों की सहायता से रोका गया।
पूछताछ में महिला ने यह स्वीकार किया कि उसने मादक पदार्थों को कैप्सूल के रूप में निगला है। इसके बाद उसे तुरंत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में प्रारंभिक जांच के लिए ले जाया गया, जहाँ महिला के पेट में कई संदिग्ध वस्तुएं पाई गईं। चिकित्सा सलाह के अनुसार उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) रेफर किया गया।
डीआरआई और मेडिकल टीम की निगरानी में 5 से 8 अप्रैल के बीच महिला के शरीर से कुल 34 कैप्सूल निकाले गए। इन कैप्सूलों में मौजूद सफेद पाउडर की जांच के बाद मेथाक्वालोन होने की पुष्टि हुई। बरामद मात्रा लगभग 500 ग्राम रही, जिसकी अनुमानित अवैध बाजार कीमत 25 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
सभी कैप्सूल बरामद होने के उपरांत डीआरआई ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए महिला को NDPS अधिनियम, 1985 के तहत 9 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों के खिलाफ चल रही कार्रवाई का अहम हिस्सा मानी जा रही है।

error: Content is protected !!