रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी 5 सितंबर को पूरे क्षेत्र में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं का सम्मान करते हुए उन्हें उपहार भेंट किया ।हर वर्ष कीभांति इस बार भी विद्यालयों में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में 5 सितंबर 2024 को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर भगवान देवी पाटन शाह बालिका इंटर कॉलेज रामनगर में पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय बृजेंद्र कुमार मिश्रा के नाम विज्ञान कक्ष का लोकार्पण नगर पंचायत एवं विद्यालय के अध्यक्ष रामशरण पाठक ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार यादव, उपाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ मौर्या, कोषाध्यक्ष डॉ राजीव कुमारवर्मा ,प्रधानाचार्य बृजलाता जैन ,सदस्य देवेंद्र कुमार मौर्य ,चंद्र प्रकाश चौरसिया, रामकुमार मौर्य ,अनिरुद्ध दीक्षित सहित कॉलेज के समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों को ड्रेस का वितरण किया गया ।तथा बच्चों द्वारा अध्यापकों को भी पुरस्कार दिया गया। वहीं पर छात्राओं ने अनेक सुंदर-सुंदर गीत प्रस्तुत किये। तथा अध्यापकों द्वारा शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए गुरु शब्द की महिमाका अर्थ बताया। इसी क्रम में न्यू संजय मेमोरियल विद्यालय महादेवा में शिक्षक दिवस का पावन पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने केक काटकर भारत देश के कर्मठ राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार शुक्ल, उप प्रधानाध्यापक रामकुमार मौर्य शिक्षक जगदीश प्रसाद मिश्र सहित बच्चे व अन्य लोग उपस्थित थे। बच्चों ने इस इस अवसर पर शिक्षकों को कलम भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय महादेवा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय महादेवा में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया ।बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।