रिपोर्ट
हिमांशु यादव/पवन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव अंतर्गत निवासी ग्राम सरैय्या दक्षिणांचल विद्युत वितरण लिमिटेड 33/11के.वी सबस्टेशन अरम सराय (सरैय्या) का है पूरा मामला गौरतलब यह है! की सुखबीर पुत्र स्वर्गीय जगदीश सिंह निवासी सरैय्या का निवासी है! मृतक सुखबीर की उम्र लगभग 30 वर्ष है ! मृतक के पिता जगदीश सिंह सुखबीर लगभग जब तीन-चार वर्ष का था तभी ही पिता का देहांत हो गया! परिवार का पालन पोषण सुखबीर ही कर रहा था! सुखबीर विद्युत सबस्टेशन में एसएसओ के पद पर तैनात था! मृतक सुखबीर की माता सावित्री देवी ने बताया की सोमवार को सुखबीर की ड्यूटी नहीं थी वहां पर अवनीश निवासी गढ़िया की ड्यूटी थी! अबनीश ने शाम को लगभग 7:00 बजे सुखबीर को फोन कर बुलाया! और सुखबीर शाम को पावर हाउस अवनीश के पास चला गया! वहां से अवनीश अपने घर या अन्य जगह पर कहीं चला गया! उसके बाद अबनीश ने गांव के एक लड़के के पास फोन किया की सुखबीर फोन नहीं उठा रहा है उसी के उपरांत गांव का लड़का जब पावर हाउस देखने पहुंचा तो पावर हाउस की सीढ़ियों पर गेट के पास सुखबीर पढ़ा हुआ था अचानक सुखबीर को देखकर भयभीत हो गया तुरंतगांव में जाकर दो-चार लोगों को और बुला ले आया और वहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई सुखबीर का सब देख कर अफरा तफरी मच गई सुखबीर के गले में रस्सी बंदी हुई थी और घटना पर अवनीश मौके पर नहीं था सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया अवनीश निवासी गढ़िया को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया पुलिस ने बताया पूछताछ की जा रही है पुष्टि किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी पोस्टमार्टम होने के बाद पार्थिव शरीर गांव पहुंचा मौके पर पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया! मृतक सुखबीर के गले में रस्सी का फंदा मिला था इससे यह साबित होता है कि सुखबीर ने आत्महत्या की है लेकिन वहीं पर कुछ तत्व पाए गए और परिजनो और मृतक की माता सावित्री देवी का कहना है कि अवनीश एसएसओ सब स्टेशन विद्युत कर्मचारी दोनों एक ही पद पर कार्यरत हैं! सुखबीर और अवनीश का एक दूसरे में झगड़ा भी होता रहता था और शाम को जाने को भी मैंने मना किया था लेकिन सुखबीर बोला हम दोनों लोगों का आपस में झगड़ा तो होता ही रहता है लेकिन सुखबीर नहीं माना, मृतक की माता का कहना है कि मेरे पुत्र की हत्या अवनीश निवासी गढ़िया ने ही की है और उनके छोटे भाई भूरे का कहना है की विद्युत सब स्टेशन पर ना तो कैमरा लगा हुआ है ना तो कोई सुरक्षा की व्यवस्था है विद्युत विभाग पर लगाए गंभीर आरोप विद्युत विभाग की सब व्यवस्था ध्वस्त पड़ी हुई हैं चोर और हत्यारों के हौसले बुलंद हैं हमारे भाई सुखबीर की आत्महत्या नहीं किसी ने हत्या की है! मृतक के भाई राजेश कुमार ने भी जताई हत्या की आशंका अब पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट और हिरासत में अवनीश पर कर रही पूछताछ का इंतजार और देखते है अब क्या साबित करके देती है पुलिस हत्या की गई या आत्महत्या! परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।