विद्युत कर्मियों ने कैंप लगाकर 70 बकायेदारों से ₹ 3,15000 वसूला

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
घनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

35 बकायेदारों से के कनेक्शन काटे गये तथा 5 लोगों को घरेलू से कमर्शियल कनेक्शन दिया गया

धनघटा तहसील के पौली ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत शनिचरा बाजार में गुरुवार को सरकार द्वारा लागू एक मुक्त समाधान योजना के तहत विद्युत कर्मियों ने कैंप लगाकर कुल 70 बकाया दार उपभोक्ताओं से कुल ₹3,15000वसूला। तथा नोटिस भेजे जाने के बाद बिल का भुगतान न करने पर 35 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।सहायक अभियंता विद्युत प्रेम प्रकाश वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं के आवेदन पत्र पर 5 घरेलू कनेक्शन से कमर्शियल किया गया। उन्होंने बताया की विद्युत उपभोक्ता आगामी 30 नवंबर तक इस योजना से लाभ उठा सकते हैं। विद्युत कर्मियों के वसूली से क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। इस मौके पर अवर अभियंता चंद्र भूषण कुमार, संजय यादव लिपिक ,बृजलाल मिश्रा, अनिरूद्ध पटेल ,मोहम्मद नसीम, पुरुषोत्तम पांडेय, विजय नाथ पांडेय समेत बहुत से उपभोक्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!