विद्युत बिलों में अनियमितता को लेकर व्यापारियों ने जताया रोष, स्मार्ट मीटर हटाने की मांग

रणजीत सिंह
बहराइच संदेश महल
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर बहराइच की मासिक बैठक घसियारीपुरा स्थित नगर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने की,जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री रामेन्द्र देव सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख मुद्दा नगर क्षेत्र में लगाए जा रहे स्मार्ट विद्युत मीटर बने,जिनको लेकर व्यापारियों ने भारी नाराजगी जताई। व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि नए स्मार्ट मीटर तेज गति से चलते हैं और इससे बिजली बिल में भारी वृद्धि हो रही है, जिससे आम जनमानस आर्थिक रूप से परेशान है।ढपालिपुरा निवासी और पान मसाला व्यवसायी ओमकार गुप्ता ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, जनवरी में मेरे घर में स्मार्ट मीटर लगाया गया था,तभी से मेरा बिजली बिल दोगुना हो गया है। फरवरी में मेरा बिल 3000 रुपये आया, जबकि पहले मई-जून जैसे गर्म महीनों में अधिकतम 1500 रुपये का बिल आता था। अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन न तो मीटर बदला गया और न ही चेक मीटर लगाया गया।
बैठक में अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा भी उठा। नगर अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में लगातार हो रही अनियमित कटौती पर गहरा रोष प्रकट किया।
मुख्य अतिथि जिला महामंत्री रामेन्द्र देव सिंह ने आश्वस्त किया कि बिजली संबंधी सभी शिकायतों को जिला अधिकारी महोदया के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और इस विषय पर शीघ्र ही एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।बैठक में वरिष्ठ महामंत्री कामेश गुप्ता, महामंत्री विकास गुप्ता नगर उपाध्यक्ष प्रदीप ड्रोलिया,नगर मंत्री सत्य प्रकाश जायसवाल कार्यसमिति सदस्य ओमकार गुप्ता,महेश गुप्ता सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!