हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी स्पेशल जज एस सी एस टी न्यायलय से जारी बिना जमानती वारंट पर थाना बेबर से गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेन्द्र प्रताप से क़ो जेल गया बेबर थाने के अंतर्गत विधुत विभाग के विनय कुमार व लाइनमेन के साथ. 20 अगस्त 2024 क़ो राजस्व. वसूली व विच्छेदन की कार्यवाही के दौरान कुशलपाल निवासी लक्ष्मी नगर के परिसर पर 47866 विधुत का बिल बकाया था जिसे जमा नहीं कराया जा रहा था उस दिन टीम के साथ कुशलपाल का पुत्र अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने विधुत टीम के साथ गालिया दी, सरकारी कागजो क़ो फाड़ दिया और जातिसूचक गालिया व धमकी दी थी जिसकी रिपोर्ट थाना बेबर मे विनय कुमार ने दर्ज करायी जिसमे आरोप पत्र आने पर अभियुक्त न्यायलय मे उपस्थिति नहीं हो रहा था जिस पर अपर जिला न्यायाधीश एस सी एस टी मीता सिंह ने बिना जमानती वारंट जारी किया था जिस पर थाना बेबर की पुलिस ने 10 नवम्बर क़ो गिरफ्तार कर जेल भेजा था आज वादी मुकदमा विनय कुमार क़ो न्यायलय मे उपस्थिति होने का नोटिस भेजा जिस पर विधुत अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया के साथ वादी ने न्यायलय मे उपस्थिति हो कर आपत्ति दाखिल की कोर्ट केस के बारे मे न्यायाधीश क़ो बताया न्यायाधीश ने जमानत प्रार्थना पत्र की सुनवाई की गई और अभियुक्त क़ो दो जमानती पेश करने पर जमानत दी।