पवन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी मैं किसान यूनियन के लोगों ने बिजली की समस्याओं को लेकर उपखंड जिलाधिकारी को 3 जून 2023 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक अधीक्षण अभियंता कार्यालय पावर हाउस मैनपुरी पर निम्नलिखित समस्याओं को लेकर बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता श्री सुरेश चंद राजपूत बाबा जी ने की और संचालन घनश्याम दिवाकर ने किया भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह शाक्य ने बताया की सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है सरकार किसानों के निजी ट्यूबेलो को लिए विजली फ्री देने का वादा किया था पर ऐसा नहीं हुआ किसानों के बिल निरंतर आ रहे हैं बिजली विभाग द्वारा किसानों को रोस्टिंग के हिसाब से 10 घण्टे विजली नही दी जा रही यह किसानों को केवल 5 या 6 घण्टे बिधुत आपूर्ति से ही संतोष करना पड़ रहा है विभाग द्वारा ग्रामीण छेत्र में फर्जी वीडियो बनाकर किसानों को एफ आई आर के नाम पर धमकाया जा रहा है तथा अवैध वसूली की जा रही है विधुत विभाग को कई बार प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद भी समस्याओं पर निस्तारण नहीं हुआ है विद्युत विभाग के कर्मचारी कोई फोन नहीं उठाते आज किसानों का रोष देखते हुए अधिशासी अभियंता खंड प्रथम ने किसानों के बीच मे बैठ कर और बताया अधिशासी अभियंता खण्ड द्वितीय व तृतीय छुट्टि पर होने की बात बताई और 7 जून 2023की मोहलत मांगी है और कहा सात जून 2023 के अंदर किसानों की सभी समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा अधीशासी अभियंता ने किसानों को सात तारीख तक सभी समस्याओं का निस्तारण करने का अल्टीमेट दिया है और किसानों को आज समझा-बुझाकर घर वापस भेजा है इस मौखे पर तिलक सिंह राजपूत प्रदेश सचिव, रुपेंद्र सिंह शाक्य जिला अध्यक्ष, अनुज प्रताप यादव जिला महासचिव ,राशिद हुसैन, रामप्रकाश राजपूत, सोबरन सिंह, आशीष कुमार, योगेश कुमार, अमित सिंह, चरण सिंह, उमेश बाबू, सुरेश चंद, अमित कुमार ,बदन सिंह, सियाराम ,शीतल सिंह, दामोदर सिंह, रामेश्वर, साधु सिंह, मुकेश कुमार, सुरेश बाबू, श्री कृष्ण, रमाकांत, अनिल कुमार, जय वीर सिंह, शिव प्रकाश, खेमराज, आकाश, शेखर, अभिषेक, राजवीर, राजकुमार ,दलबीर, राघवेंद्र सिंह, ओमवीर यादव प्रभारी मीडिया,स्वदेश यादव, अजवीर सिंह, विनीत कुमार, रामनरेश शाक्य, सुरेश चंद्र, ओमकार सिंह यादव, रमेश चंद यादव, भूप सिंह, साहब सिंह, उदयवीर सिंह, विकास सिंह, बृजेश कुमार, विनोद कुमार ,मनीष राजपूत, विजेंद्र यादव, अनुज यादव, रामकुमार यादव, राधेश्याम शाक्य, कैलाश चंद यादव, शिवराज सिंह राजपूत, संतोष कुमार,शेर सिंह कमलेश कुमार, रामप्रताप, साबिर अली आदि लोग उपस्थित रहे।