अजय कुमार सिंह
फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल समाचार
बिजली कर्मी करंट की चपेट में आकर खंभे से गिरकर घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला बाराबंकी के कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम भदनेवा गांव की है। ग्राम निवासी प्रदीप कुमार बिजली उपकेंद्र फतेहपुर में संविदा लाइनमैन कर्मी था।
फतेहपुर कस्बे के काजीपुर मोहल्ले में बिजली के खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहा था, तभी अचानक करंट आने से वह खंभे से गिर गया,जिससे प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर एसडीओ सर्वेश कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना देकर सीएचसी लेकर गए। हालत गंभीर होने पर केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। एसडीओ ने बताया कि संविदाकर्मी के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रदीप की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।