विधानसभा में गतिरोध को लेकर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल का बयान

हीराराम सैन
सिरोही राजस्थान संदेश महल समाचार
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने आज जोधपुर में विधानसभा में हुई प्रतिरोध को लेकर बोलते हुए कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि सकारात्मक वार्ता कर विधानसभा के गतिरोध को हम दुर्भावना ना रखते हुए गतिरोध को खत्म करने का पूरा प्रयास करेंगे फिर भी विपक्ष के साथी और उनके अध्यक्ष अपने हठ धार्मिता से बाज नहीं आते तो विधानसभा में आगे भी कामकाज इसी तरह चलता रहेगा मंत्री अविनाश गहलोत के टिप्पणी के बाद में विपक्ष द्वारा हंगामा और विधानसभा में रात्रि कालीन धरना पर बोलते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि जब हमारे विपक्ष के साथी विधानसभा में रात्रिकालीन धरने पर बैठे तो हमने उनकी पूरी रहने खाने और सोने की व्यवस्था की।हमारे सरकार में सभी लोगों ने पूर्ण तरह प्रयास करके वार्ता कर गतिरोध को खत्म किया लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में तय हुई बात से बाहर जाकर पलट गए उसी का परिणाम है कि आज गतिरोध बरकरार है सिर्फ एक व्यक्ति की वजह से. वह कांग्रेस पार्टी को हाईजैक कर रहे हैं और अपने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी नहीं मान रहे हैं अशोक गहलोत द्वारा इस पूरे मामले पर बात नहीं करने पर जोगाराम पटेल ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत विचार है कि अशोक गहलोत इस तरह के बयान बाजी में कम ही हिस्सा लेते हैं मेरा मानना है कि वह स्वयं भी इस पूरे घटनाक्रम से दुखी होंगे लेकिन मेरा उनसे एक शिकायत जरूर है विधानसभा से बाहर थे संविधान की दुहाई देने वालों ने ही संविधान की धचियां उड़ाई विधानसभा अध्यक्ष का पद विक्रमादित्य का आसान है किसी राजनीतिक पार्टी का आसान नहीं उन्हें जाकर विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में बात करनी चाहिए थी अगर वह कुछ अपने विचार रखते अपना पक्ष सकते तो हम भी उसे नहीं डालते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हम आज भी सम्मानजनक समझौता करने को तैयार हैं लेकिन जिसने जो गलती की है उसके लिए उन्हें क्षमा याचना करनी ही पड़ेगी उसका कोई विकल्प नहीं है पूरी घटनाक्रम के बाद में विधानसभा अध्यक्ष के आंख में आंसू आने की घटनाक्रम पर मंत्री पटेल ने बोलते हुए कहा कि संविधान सभा अध्यक्ष की आंख में आंसू नहीं है संवैधानिक पद के प्रति उड़ाई गई खिल्ली में जिन शब्दों का प्रयोग किया गया है उसका दर्द चलता है यह दर्द एक दिन नहीं जब तक विधानसभा के दीवारें रहेगी तब तक यह गुठ रहेगा जिस पार्टी का पंचायत से लेकर लोकसभा तक राज हुआ करता था आज ऐसे ही लोगों के कारण कांग्रेस आज एक सैंपल के रूप में रह गई है हमारे एक ही कहना था कि उन्होंने जो किया उसके पति खेद व्यक्त करें उन्होंने खेद व्यक्त करने की जगह घटनाक्रम का बार-बार जिक्र करते रहे हैं तब उन्हें कहां गया कि विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष जो बात तय हुई है उसे कहा जाए इस बात से पलट गए इसके लिए उनसे तीन बार प्रार्थना की गई लेकिन वह नहीं माने गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों के निलंबन पर मंत्री पटेल ने कहा कि अगर कोई अपने हट धार्मिता से बाज नहीं आएगा अपने गलत कथनों के ऊपर कायम रहेगा तो गंभीर से गंभीर निर्णय लेने में भी हमारा दल पीछे नहीं हटेगा हम हमारे मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष और दल के सभी सदस्यों से बात करेंगे और इस पर जो भी सामूहिक निर्णय होगा संविधान सभा की पटल पर रखेंगे डोटासरा की विधायक की रद्द करने पर बोले की इस पर कठोर से कठोर लेने पर हम पीछे नहीं हटेंगे।

error: Content is protected !!