विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा रामेश्वरम धाम में श्रीमद् भागवत कथा का किया जा रहा आयोजन

रेउसा (सीतापुर) सेउता विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा रामेश्वरम धाम में श्रीमद् भागवत कथा का किया जा रहा आयोजन। चार साल चार धाम भागवत कथा के संकल्प के क्रम में सेउता विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा संकल्पित श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन विगत दो वर्षों में प्रथम उत्तराखण्ड स्थित बद्रीनाथ एवं द्वितीय कथा उड़ीसा प्रदेश के धाम जगन्नाथ पुरी में और तीसरे वर्ष की कथा तमिलनाडु प्रदेश के रामेश्वरम धाम जो भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से ग्यारहवाँ ज्योतिर्लिग भी है पावन स्थान लक्ष्मण कुंड के सामने वर्धिनी महल में श्रीमद भागवत कथा आयोजित है कथा के मध्य में संत शिरोमणि श्री श्री1008 त्यागी जी महराज भी अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे कथा के यजमान ज्ञान तिवारी ने सपरिवार संत शिरोमणि का पूजन अर्चन वन्दन किया। कथा व्यास महामण्डलेश्वर राघवदास महराज ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन मनोहारी ढंग से श्रवण कराते हुए बताया कि दीपावली के दूसरे दिन ब्रजवासी देवराज इन्द्र को प्रसन्न करने के लिए पूजन की तैयारी कर रहे थे तब भगवान कृष्ण ने पूछा बाबा आप किस पूजन की तैयारी कर रहे है नन्द बाबा ने बताया हम लोग देवराज इन्द्र के पूजन की तैयारी कर रहे है इस पर भगवान कृष्ण ने कहा अगर आप को पूजन करना ही है गिरिराज गोवर्धन का पूजन करे इस प्रकार गिरिराज पूजन की कथा श्रवण कराया साथ ही तेरे माथे मुकुट विराज रह्यौ भजन सुनकर श्रोता झूमने लगे इस अवसर पर विधान सभा सेउता सहित जिले भर के हजारों भक्त गण कथा श्रवण हेतु रामेश्वरम में प्रवास कर रहे है। इस अवसर पर भक्त गण समुद्र स्नान एवं मंदिर परिसर में स्थित पवित्र 22 कूपों में स्नान कर भगवान रामनाथ को जल चढाकर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे है। साथ ही आस पास के तीर्थ स्थलों कन्याकुमारी मदुरई स्थित मीनाक्षी देवी मंदिर एवं धनुषकोटि रामसेतु एवं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की समाधि एवं म्यूजियम जाकर दर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला सीता ग्रुप महमूदाबाद के संस्थापक रमेश बाजपेई विभू पुरी आदि भक्त गण भी कथा श्रवण करने पहुंचे रहे हैं।

error: Content is protected !!