विवाहिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

वाराणसी । भदोही थाना क्षेत्र के रामरायपुर निवासिनी आँचल राय ने ज्ञानपुर थाने में तहरीर देकर पति और सास-ससुर समेत नव के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी अनुसार विवाहिता आँचल राय का विवाह ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के उधवामाफी (बनपुरवा) निवासी अमित कुमार राय पुत्र कैलाश नाथ राय के साथ 29 नवंबर 2020 को हुई थी। शादी के बाद ससुरालियों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी। जिसको लेकर आए दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। अजिज होकर विवाहिता आंचल राय की तहरीर पर पुलिस ने पति अमित कुमार राय, ससुर कैलाश नाथ राय, सास उर्मिला देवी, देवर अंकित कुमार व शिवनारायण उर्फ (गप्पू), बड़े ससुर राजेन्द्र प्रसाद राय, ननद आरती राय, रेनू राय व प्रिया राय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

error: Content is protected !!