विवाहिता की मौत के मामले में पति समेत छ: लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
बाराबंकी संदेश महल समाचार

अस्पताल में प्रसव के बाद विवाहिता की मौत के मामले मे सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पति, सास-ससुर, जेठ व देवर समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चलें कि मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरी गांव निवासी युवराज यादव का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पहले सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी कल्लू राम की पुत्री अंकिता (21) से हुआ था। शुक्रवार को अंकिता को प्रसव के लिए ससुराल वाले लखनऊ के एक अस्पताल ले गए। वहां पर देर रात अंकिता ने एक पुत्री को जन्म दिया। मगर, प्रसव के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। शनिवार शाम करीब पांच बजे अंकिता ने दम तोड़ दिया।सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई मुकेश कुमार ने रविवार को फतेहपुर कोतवाली पहुंचकर दहेज के लिए बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के जरिये उसने बताया है कि विवाह के बाद से ही दहेज के लिए उसकी बहन को पति युवराज, जेठ संदीप व रंजीत, देवर नैनसू तथा ससुर बालक राम व सास प्रताड़ित करते थे।
शनिवार को पति युवराज ने उसे फोन पर अंकिता की मौत की सूचना दी। मायके से लोग पहुंचे तो अंकिता का शव घर पर रखा मिला। इस पर पुलिस ने पति, ससुर, जेठ व देवर समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि प्रसव के बाद बिगड़ी हालत से विवाहिता की मौत हो गई जबकि मासूम सुरक्षित है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।एएसपी उत्तरी पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पति, सास-ससुर, जेठ व देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!