फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल
कंपोजिट विद्यालय मलोकपुर विकासखंड देवा में बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ स्काउटिंग के जन्मदाता विश्व चीफ स्काउट रॉबर्ट स्टीफेन सन बेडेन पावेल का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व धर्म प्रार्थना से किया गया। ध्वज शिष्टाचार करने के पश्चात सभी लोगों ने वेडिंग पावेल के चित्र पर माला फूल चढ़कर धूप अगरबत्ती जलाकर उनके प्रति शीश नवाया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राम आसरे लीडर ट्रेनर एवं ब्लॉक स्काउट मास्टर विकासखंड देवा ने बताया कि स्काउटिंग के जन्मदाता बेडेन पावेल ने स्काउटिंग के माध्यम से समाज के होनहार बच्चों छात्र-छात्राओं व युवाओं को मानवीय मूल्यों,संस्कृति, साहस वीरता, कर्तव्य परायणता,संयम तथा प्राकृतिक संपदाओं के संरक्षण को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाना है। बी पी ने ईश्वर को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए उनमें पूर्ण आस्था व विश्वास बनाए रखने का संदेश दिया है। स्काउटिंग का सिद्धांत है-तैयार रहो। जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड बालजती हिमालय वुड बैज एवं प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर खिजरपुर ने बताया कि वेडेन पावेल का जन्म 22 फरवरी 18 57 में इंग्लैंड में हुआ था। इनका विवाह ओलेव सेंट क्लेयर सोंग्स से सन् 1912 में हुआ था। पति पत्नी दोनों का जन्मदिन एक ही दिन होने के कारण उसे चिंतन दिवस भी कहते हैं। 1907 मैं स्काउटिंग तथा 1909 में गाइडिंग की शुरुआत हुई। स्काउटिंग ने पूरे विश्व में बहादुरी का प्रतीक मानकर सभी स्काउट और गाइड में बाया हाथ मिलाने की प्रथा बनाकर लोगों में एक नया उत्साह भरने का काम किया है।
विगत समय में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की प्रतियोगिता में 18 छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया सभी सफल रहे। उन्हें आज चिंतन दिवस के पवन अवसर पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रतिभागी स्काउट और गाइड कपिल कुमार, विपिन कुमार,अमित कुमार,ओम प्रकाश,तेजस्विनी,अन्य रावत, नीतू, जूही,मुस्कान, अंकित,अनामिका देवी, नैनसी,सिमरन,आरती,नैनसी, दीपांशी,अमन कुमार गौतम,नितेश नंदन प्रमाण पत्र पाकर प्रफुल्लित हुए। इस अवसर पर खेलकूद वह अन्य कार्यक्रम छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए। संगीता भारती सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय शेषपुर ने इस अवसर पर सभी स्काउट और गाइड को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार वितरित किया और हमेशा आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर आशीष कुमार वर्मा ग्राम विकास अधिकारी मलूकपुर विजय प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा विजय कुमारी,रिचा चौधरी सीता वर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे।